शारदीय नवरात्र 2022 26 सितंबर को शुरु हो रहे हैं. सोमवार से शुरू होने से इस नवरात्रि का महत्व बढ़ गया है, क्योंकि सोमवार देवी को समर्पित दिन माना जाता है. नवरात्रि में श्रद्धालु कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित करते हैं. अखंड ज्योति के कुछ विशिष्ट नियम हैं. आज बात करेंगे अखंड दीप के नियमों, महात्म्य एवं अन्य जानकारी के बारे में…
#akandjyotiniyam #navrati2022 #navratriakandjyoti